अन्ट्रेंड कार चोरों ने चुराई कार, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश !

दुनिया में चोरी करने के एक से बढ़कर एक नए तरीके चोर आजमाते रहते हैं। कई दफा अपनी हरकतों से लोगों को चौंकाते रहते हैं, तो कई बार ऐसा कार्य भी कर जाते हैं जिससे हसीं छुट जाए। ऐसे ही एक चोरी की खबर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से सुनने में आई है जिसमें तीन चोरों ने कमाल कर दिया। ये सभी चोरी (Steal) करने पहुंचे और एक कार (A car) को निशाना बना लिया, सबसे मज़ेदार बात तो ये रही कि तीनों में से किसी को कार चलाना नहीं आता था। लेकिन इसके बाद जो घटना घटी उसमें ना कि सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल (Viral on social media) हुई, बल्कि तीनों को पुलिस के हवाले भी कर दिया।

सुनसान इलाके में जाकर खड़ी कर दी गाड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना कानपुर के दबौली क्षेत्र की है। बीते सात मई को तीन चोरों ने एक को चुरा तो लिया लेकिन किसी को ड्राइविंग करना नहीं आता था। जिसके चलते तीनों ने कार को धक्का लगाना शुरू कर दिया और करीब 10 किलोमीटर तक ले गए। जब तीनों कार को लेकर कल्याणपुर इलाके तक ले गए उसके बाद एक सूनसान इलाके में ले जाकर खड़ा कर दिया।

बड़े कॉलेज के हैं 2 छात्र

तीनों चोरों ने मिलकर कार के नंबर प्लेट को उखाड़ के फेंक दिया। वहीं से पुलिस को इस चोरी की घटना के बारे में सूचना मिली उसके बाद जांच की गई तो सारी चीजें निकलकर सामने आ गई। दिए गए एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नजीराबाद के SP भेज नारायण सिंह ने बताया कि चोरी में सत्यम कुमार, अमन गौतम और अमित वर्मा को गिरफ्तार किया है। सत्यम महाराजा कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र है, अमन DBS कॉलेज से Bcom फाइनल ईयर का छात्र है।

कार को कबाड़ी में बेचने का था प्लान

तीसरा चोर अमित एक बिल्डिंग में काम करता है। उन्होंने कार चोरी कर सोचा कि कबाड़ी में बेच देंगे, लेकिन उनका ये प्लान सफल नहीं हो पाया। इनके पास से चोरी के 2 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।