UP की इस प्रेम कथा के आगे SDM ज्योति मौर्य की हेट स्टोरी फीकी! प्यार के लिए पार की हद

UP Love Story: इन दिनों यूपी में एसडीएम ज्योति मौर्य की स्टोरी काफी चर्चा में है. इस बीच उत्तर प्रदेश की एक दूसरी लव स्टोरी भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. दरअसल यूपी की इस अनोखी लव स्टोरी में एक महिला अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आ गई. वीजा ना मिलने के बाद भी उसने गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश कर गई. इस लव स्टोरी में हैरान करने वाली बात ये है कि उक्त पाकिस्तानी महिला इस बात की थोड़ी भी चिंता नहीं हुई कि मोहब्बत का अंजाम बुरा भी हो सकता है. जानकारी रहे कि एसडीएम ज्योति मौर्य के मामले में उनके पति आलोक मौर्य ने उनके उपर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ज्योति ने उनके खिलाफ फर्जी केस दर्ज कराया है. इसके साथ ही इस प्रकरण में आलोक मौर्य का आरोप है किसी तरह व्यवस्था करके उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति को सरकारी नौकरी की तैयारी करवाई,लेकिन एसडीएम बनने के बाद ज्योति उनके साथ रहने से इनकार कर रही है.

ज्योति के पति आलोक मौर्या ने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का मनीष दूबे के साथ अफेयर चल रहा है. जिसकी वजह से वो उनके साथ नहीं रहना चाह रही हैं. वहीं दूसरी ओर ज्योति ने आरोप लगाया है कि आलोक ने झूठ बोलकर उनके साथ शादी की है. साथ ही वे उनसे दहेज की मांग करते हैं.

वहीं यूपी दूसरी लव स्टोरी भी काफी हैरान करने वाली है. इस लव स्टोरी स्क्रिप्ट कुछ इस प्रकार है कि एक महिला अपना देश छोड़कर नोएडा आ जाती है. हालांकि इस लव स्टोरी में जांज के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि दोनों साल 2021 में नेपाल के एक मंदिर में शादी करने के बाद से ही नोएडा में रह रही थी. यहां हम किसी और की नहीं, बल्कि सचिन और सीमा हैदर की अद्भुत प्रेम कथा की बात कर रहे हैं. सीमा-सचिन की दोस्ती PUBG खेलने के दौरान हुई. फिर क्या था, प्यार में सीमा सरहद पार करके भारत में सचिन के पास पहुंच गईं.

ये भी पढ़ेंं: एसडीएम ज्योति मौर्य केस में नई ऑडियो क्लिप से आया ट्विस्ट, मनीष दुबे के खिलाफ जांच का आदेश

सीमा हैदर का प्रवेश भारत में किस प्रकार हुआ, इसके बारे में वो मीडिया के सामने भी बता चुकी हैं. सीमा हैदर ने बताया कि 2 साल पहले वो नेपाल के रास्ते भारत आईं. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि साल 2021 में सचिन का साथ वो ब्याह रचा ली थी. इस लव कांड में मजेदार बात ये है कि सचिन ने सीमा हैदर को उसके 4 बच्चों के साथ स्वीकार कर लिया. इस बारे में सीमा हैदर ने बताया कि सचिन उनके और उनके बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. प्यार में भारत आई सीमा हैदर अब वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें