UP News | जबसे सीमा हैदर का केस सुर्खियों में बना है. तबसे लगातार कोई न कोई मिलती जुलती खबर सामने आ रही है. जो कहते हैं ना प्यार की कोई सीमा नहीं होती तो ये सच है कोई सीमा नहीं होती. इंसान प्यार में मिलों दूर से भी प्रेमी के लिए आ जाता है. ये मामला यूपी के शाहजहांपुर में रहने वाले सुखजीत का है.
UP News | नौकरी के दौरान हुआ प्यार
दरअसल,सुखजीत उम्र 28 साल, चार साल पहले दक्षिण कोरिया में कॉफी शॉप पर नौकरी करता था. जहां उस दौरान उसे किम बोह नी नाम की 30 साल की एक लड़की से प्यार हो गया. वहीं, केवल चार महीने में उसने वहां की भाषा भी सीख ली. आपको बता दें, कि दोनों अपने परिजनों की अनुमति से चार साल लिव इन रिलेशन में भी रहे. जिसके बाद अब उन दोनों ने शादी कर ली.
यह भी पढ़ें: दुनियां से इन देशों में मिलती है हाईएस्ट सैलेरी, जाने यहां!
UP News | गुरुनानक बाघ में की शादी
बता दें कि दो महीने पहले किम 3 महीने के टूरिस्ट वीजा से दिल्ली पहुंची और फिर शाहजहांपुर आ गई. जिसके बाद दोनों ने 18 अगस्त को पुवायां के गुरुद्वारे नानक बाघ में शादी कर ली. सुखजीत ने बताया की उनकी बीवी को भारत की और से 5 वर्ष का वीजा मिला है.
UP News | दक्षिण कोरिया में है बसने का प्लान
सुखजीत ने बताया कि उसकी पत्नी 3 महीने के लिए भारत आई हैं. जिसमें उन्हें 2 महीने उदना गांव में रहते रहते हो गया है. बाकी के एक महीने वो यहीं रहेंगी. उसके बाद वो वापस कोरिया लौट जाएंगी और फिर वापस भारत आएंगी. साथ ही बताया कि आगे दोनों का दक्षिण कोरिया में ही बसने का प्लान है.01:48 PM
अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive