UP Nikay Chunav Result: निगमों की सभी 17 सीटों पर BJP का कब्जा, जानें कौन बना किंगमेकर

उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनाव के परिणाम लगभग आ गए हैं. लगभग सभी सीटों पर भाजपा कब्जा करती दिख रही है. बता दें कि निकाय चुनाव में आज आए परिणाम में झांमे, सहारनपुर, शाहजहांपुर, बरेली और अयोध्या सीट पर भाजपा ने जीत हासिल कर लिया है. बाकी सीटों के परिणाम अब से कुछ देर में आ जाएगा.

गोरखपुर के पहले रुझान में बीजेपी को बढ़त

बता दें कि सीएम योगी के गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर का पहला रुझान सामने चुका है. पहले रुझान में अधिकतर टेबल पर बीजेपी के मेयर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव आगे चल रहे हैं. वहीं गोरखपुर में मेयर पद के लिए कड़ा मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच जारी है. बीजेपी से पैथोलॉजिस्ट डॉ मंगलेश श्रीवास्तव प्रत्याशी हैं. वहीं समाजवादी पार्टी से काजल निषाद उम्मीदवार हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से नवीन सिन्हा और बीएसपी से नवल किशोर नथानी भी मैदान उतरे हुए हैं.

कानपुर में बीजेपी तीसरे नंबर पर

यूपी निकाय चुनाव के नगर निगम मेयरों के चुनाव में मेरठ में सपा और सहारनपुर में बसपा के पिछड़ने के बाद बीजेपी कानपुर में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि कांग्रेस की आशनी अवस्थी ने उनको पछाड़ दिया है. वहीं सपा की वंदना बाजपेई भी प्रमिला पांडेय से आगे चल रही हैं.