यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी, 150 पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर सख्त नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश में कई दिनों से प्रशासनिक महकमें में फेरबदल का दौर जारी है। प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अब पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है योगी सरकार ने कुछ दिन पहले भी पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये थे इसी बीच आज यानि मंगलवार को फिर से पीसीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर देखा गया। गोरखपुर से गाजियाबाद तक के पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। आज कुल 150 पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं।

पीसीएस सतीश चंद्र त्रिपाठी को एसडीएम प्रतापगढ़ से एसडीएम लखनऊ बनाया गया है। वहीं अरूण दीक्षित को एसडीएम गाजियाबाद में तैनात किया गया है। पीसीएस अफसर पवन कुमार एसडीएम गोरखपुर से एसडीएम बाराबंकी बनाये गये हैं वहीं वाराणसी में तैनात एसडीएम मीनाक्षी पांडे को लखनऊ भेजा गया है। SDM नवीन चन्द्र को लखनऊ से उन्नाव भेजा गया।

PCS अफसरों के तबादले की सूची

उत्तर प्रदेश में आज भारी संख्या में पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। तबादले की सूची में किन अधिकारियों के नाम सम्मिलित हैं और किस अधिकारी का कहां पर ट्रांसफर किया गया है जानते हैं।

पीसीएस सतीश चंद्र त्रिपाठी एसडीएम प्रतापगढ़ से एसडीएम लखनऊ बने।

पीसीएस अधिकारी पवन कुमार का गोरखपुर से एसडीएम बाराबंकी तबादला हुआ।

ये भी पढ़ें: अतीक की बहन आयशा नूरी और जैनब पर शिकंजा कसने की तैयारी, योगी सरकार कर सकती है इनाम घोषित

एसडीएम नवीन चन्द्र सदर लखनऊ से एसडीएम उन्नाव बनाये गये।

PCS निशांत तिवारी एसडीएम लखनऊ से एसडीएम औरेया बनाए गये।

SDM अजय कुमार पांडेय को वाराणसी से UPEIDA भेजे गए।

PCS प्रज्ञा पांडेय SDM लखनऊ से SDM उन्नाव बनीं।

रवि प्रताप सिंह एसडीएम ललितपुर से OSD KDA का कानपुर में तबादला किया गया।

पीसीएस मीनाक्षी पांडे एसडीएम वाराणसी से एसडीएम लखनऊ बनीं।

लवगीत कौर एसडीएम औरैया से एसडीएम हाथरस बनायी गयी।

पीसीएस मनोज कुमार सिंह औरैया से रायबरेली एसडीएम बनाए गये।

पीसीएस सचिन कुमार वर्मा एसडीएम बाराबंकी से एसडीएम लखनऊ बने।

पीसीएस अनिल यादव ललितपुर से एसडीएम कुशीनगर बनाया गया।

PCS संजय पाण्डेय एसडीएम ललितपुर से एसडीएम शाहजहांपुर बनाये गए।

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें