यूपी सरकार युवाओं को करियर में आगे बढ़ाने के लिए अपनी योजनाओं में आए दिन ने सुधार करते हुए नजर आती है हाल ही में योगी सरकार ने कौशल विकास योजना में सुधार करते हुए नए कोर्स जोड़े गए हैं उत्तर प्रदेश सरकार की यह नई पहल यूपी के युवाओं को विदेशों तक जोड़ सकती है इस कार्यक्रम के तहत सीएम योगी ने कौशल विकास मिशन में विदेशी भाषाओं को लेकर अनूठी पहल की गई है इस पहल की शुरुआत अभी यूपी के कुछ जिलों में ही की गई है जिसमें कानपुर, लखनऊ, बनारस, बांदा, आजमगढ़, प्रयागराज झाँसी, गोरखपुर अयोध्या शामिल है.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को फॉरेन लैंग्वेज का ज्ञान देना है जिसमें फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश भाषा की प्रैक्टिस कराई जाएगी. इन लैंग्वेज के नॉलेज से स्टूडेंट अपने प्रोफाइल में एक नए प्रोफेशनल कोर्स को ऐड करके अपनी प्रोफाइल को एनहांस कर सकेंगे. इन लैंग्वेज के कारण स्टूडेंट्स को अपने देश के साथ-साथ विदेश में भी अच्छी नौकरी का मौका मिल सकेगा.
यह ट्रेनिंग अंग्रेजी और फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी लखनऊ की स्पेशल टीम द्वारा दी जाएगी. इसका योजना का पूरा खर्च यूपी कौशल विकास मिशन उठाएगा. विदेशी भाषाओं की ट्रेनिंग सेशन की कुल अवधि 192 घंटे होगी. इस प्रोग्राम को वीकेंड में ही रखा जाएगा.
प्रदेश के कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा और उद्यमशीलता राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम से छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए स्पेशल तौर से डिजाइन किया गया है जो अपने डेली वर्किंग हॉवर्स के अलावा अपने लैंग्वेज स्किल को बढ़ाना चाहते हैं. इस फील्ड में इंजीनियरिंग, पर्यटन और मैनेजमेंट के ग्रेजुएट स्टूडेंट और फ्रांस, कनाडा जैसे फ्रेंच भाषी देशों में नौकरी की इच्छा रखने वाले नर्सिंग और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स भी शामिल हैं.
इस प्रोग्राम का रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट पोर्टल से किया जा सकेगा इसके लिए upsdm.gov.in पर जाकर लॉगिन करना होगा. होम पेज में पहुंचकर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन फॉरेन लैंग्वेज पर जाकर क्लिक करना होगा और अपनी डिटेल्स को फिल करना होगा इतना करने के बाद कैंडीडेट्स का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
जिन जिलों में इस प्रोग्राम को चलाया जा रहा है उनके जिला अधिकारियों से रिक्वेस्ट की गई है कि वह अपने जिले के स्टूडेंट से रिक्वेस्ट करें कि वह इस प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और अपनी प्रोफेशनल स्किल को एनहांस करें.