UPSC CSE 2022 में इशिता किशोर ने कैसे किया टॉप, ये है उनका सक्सेस मंत्र

Ishita Kishore IAS Exam Strategy: यूपीएससी (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित (FINAL RESULT) कर दिया है। इस परीक्षा में इशिता किशोर (ISHITA KISHORE) प्रथम स्थान हासिल कर टॉपर (TOPPER) बनीं हैं। आपको बता दें, कि इशिता किशोरी पिछले दो प्रयास में प्रीलिम्स भी क्रैक नहीं कर पाई थीं, अब तीसरी बार में यह करने में सफलता हासिल की। टॉपर इशिता किशोर का जन्म हैदराबाद में हुआ है। उनके माता-पिता पटना से हैं, और वह ग्रेटर नोएडा में रहती हैं। उन्होंने स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है। वह SRCC से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं।

Ishita Kishore की UPSE एग्जाम की रणनीति

ज़ी न्यूज़ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, टॉपर इशिता किशोर (ISHITA KISHORE) ने यह बताया कि उन्होंने प्रीलिम्स की बहुत अच्छे से तैयारी की थी, साथ ही करंट अफेयर्स के प्रश्न भी तैयार किए थे। इशिता का कहना है कि शुरू से ही मैंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान रखा था। पेपर थोड़ा अप्रत्याशित (UNPREDICTABLE) होता है, इसलिए एक जैसा (CONSISTANT) होना जरूरी है।

अपने तरीके से पढ़ाई करें

इशिता किशोर (ISHITA KISHORE) ने कहा कि करंट अफेयर्स के लिए कोई भी एक वेबसाइट को अच्छी तरह फॉलो करें और उनके नोट्स रेगुलर बनाएं। अलग-अलग वेबसाइट पर भटकने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही न्यूज़ पेपर और स्टैटिक्स बुक जरूर पढ़ें। टॉपर इशिता किशोर (ISHITA KISHORE) के मुताबिक, वैकल्पिक प्रश्न (MCQ) हल करने की प्रैक्टिस अच्छी करने के लिए लगातार अभ्यास करते रहना चाहिए।

सोशल मीडिया को लेकर कहीं ये बातें

टॉपर इशिता किशोर (ISHITA KISHORE) का कहना है कि ‘एक दिन में 8 से 9 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए। मैं हमेशा 1 सप्ताह में 48 घंटे पढ़ाई करने की कोशिश करती थी. हां अगर मुझे घूमने जाना है तो मैं ब्रेक लेती थी। पढ़ाई के लिए आज के समय में काफी व्याकुलता (DISTRACTION) होती है। वहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव होना भी जरूरी है, लेकिन पूरे समय नहीं सेल्फ कंट्रोल भी जरूरी है।

सफलता का दिया मूल मंत्र

टॉपर इशिता किशोर (ISHITA KISHORE) ने आगे यह बताया कि मेरा इंटरव्यू काफी अच्छा रहा था। सबसे पहले आपको खुद पर विश्वास करना होगा, उसके बाद ही आप मेहनत कर पाते हैं। यह 1 दिन की परीक्षा नहीं, पूरे साल मेहनत करनी पड़ती है।