Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, जानें कहां हुआ यह हादसा

Vande Bharat Express: मध्य प्रदेश के विदिशा में सोमवार को वंदे भारत ट्रेन में आग लग गई। हालांकि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया, घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुई ट्रेन वंदे भारत के बैटरी बॉक्स में आग लग गई, हालांकि समय रहते रेलवे ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस के सी-14 कोच में आग लगी थी। इस कोच में करीब 36 यात्री सवार थे।

हादसे की सूचना मिलते ही यात्रियों को बाहर निकाला गया। साथ ही ट्रेन में यात्रियों के मुताबिक कोच की नीचे से धधकने की आवाज आई। कुछ समय बाद पता चल की बैटरी में आग लगी हुई थी। इस ट्रेन में आईएएस अविनाश लवानिया, कांग्रेस नेता अजय सिंह समेत कई वीआईपी सफर कर रह थे। जैसे ही घटना घटी, विद्युत सुरक्षा प्राणलियों ने बैटरियों को अलग कर दिया। आग बुझा दी गई और खराब बैटरियों को हटा दिया गया। गाड़ी के सभी यात्री सुरक्षित हैं। गाड़ी के विलंबित होने के कारण यात्रियों के लिए अतिरिक्त खान पान की व्यवस्था की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: सीमा हैदर को कैसे मिल सकता है भारत का वीजा? सचिन को करना होगा बस ये काम

MP की पहली वंदे भारत है भोपाल-निजामुद्दीन

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन और फिर रानी कमलापति तक की है. मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को बीते 1 अप्रैल 2023 को पीएम मोदी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जिसके बाद 3 अप्रैल 2023 के इस ट्रेन की आधिकारिक यात्रा शुरू हुई.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें