वंदे भारत को किया जा रहा है मॉडिफाई, स्लीपर कोच के साथ करेंगे लॉन्च

वंदे भारत ट्रेन में बैठने का सपना तो सभी भारतवासियों का होता है लेकिन उसका किराया उनके बजट के बाहर होता है. वंदे भारत में स्लीपर कोच ना होने की वजह से कोई भी आसानी से उसका सफर नहीं कर सकता है. हर किसी को वंदे भारत ट्रेन की लग्जरी और उसके कंफर्ट को देखने का मन होता है. लेकिन अब भारतीय रेलवे ने भारतवासियों के सपने को सच करने का मन बना लिया है. इंडियन रेलवे अब सभी यात्रियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. दरअसल इसकी घोषणा खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है. उन्होंने कहा है कि 2 महीने के अंदर वंदे भारत को स्लीपर कोच के डिब्बे के साथ भी लांच किया जाएगा. इसका काम लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही ट्रैवल करने वाले लोग इसका आनंद ले सकेंगे.

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत में स्लीपर कोच लगाने का काम बहुत ही तेजी से चल रहा है. 2 महीने के अंदर इसे यात्रियों के बीच लॉन्च भी कर दिया जाएगा. स्लीपर कोच बनने के सारे टेक्निकल काम लगभग पूरे हो चुके हैं. स्लीपर कोच बनाने का काम बेंगलुरु की एक कंपनी BEML Ltd में पूरे हो रहे हैं.

वंदे भारत स्लीपर कोच को बनाने में ऑस्टेनिटिक्स स्टेनलेस स्टील को यूज किया जा रहा है. BEML Ltd वंदे भारत स्लीपर कोच के अंदर के भाग को डिजाइन किया है उसने ही अंदर लगने वाली सीट और डिब्बों की कार्य क्षमता को डिजाइन किया है. वंदे भारत भारत में बनने वाली पहली हाई स्पीड ट्रेन बन रही है. इसकी स्पीड लगभग 200 किलोमीटर पर घंटा होगी.

देश में अभी जो वंदे भारत ट्रेन चल रही है उनमें स्लीपर कोच लगाकर इसे मॉडिफाई करके यात्रियों के बीच में पेश किया जाएगा. इस ट्रेन में सामान्य यात्रियों के लिए अलग शौचालय और हैंडिकैप्ड यात्रियों के लिए अलग शौचालय भी बनाया जाएगा. इस ट्रेन में कुल 16 डब्बे लगाए जाएंगे जो अब तक चल रही सभी ट्रेनों से काफी हद तक अलग होंगे.