Brother Sister viral news: आपने भाई-बहिन के प्रेम से जुड़े यूं तो कई किस्से सुने होंगे, लेकिन भीलवाड़ा शहर से एक ऐसा किस्सा सामने आया है, जिसने सबको हैरत में डाल दिया है. दरअसल, इन दिनों राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में भाई-बहन के प्रेम के काफी चर्चे हो रहे हैं. जिसमें बहन की जलती चिता पर भाई कूद गया और अपनी जान दांव पर लगा दी. इस घटनाक्रम को गांव वालों ने अपनी आंखों से देखा और देखकर हर कोई हैरान रह गया.
परिवार वालों ने किया गुरुवार को अंतिम संस्कार
राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर के जिले बागोरा थाना इलाके में मांकियास गांव में रहने वाली मीना नाम की युवती की बुधवार के दिन मृत्यु हो गई. गुरुवार के दिन मौत की जानकारी मिलते ही परिवार वालों ने मीना के अंतिम संस्कार की तैयारी की. शाम से पहले ही परिवार वालों ने बेटी मीना का अंतिम संस्कार कर दिया.
बहन की मौत का लगा सदमा, जलती चिता में कूदा भाई
शमशान घाट पर मीना की चिता के सामने सभी परिवार वाले बैठे थे. वहीं पर मीना का चचेरा भाई भी बैठा था, जिसका नाम सुखदेव था. सभी चिता की आग ठंडी होने का इंतजार ही कर रहे थे कि तभी सुखदेव मीना का नाम जोर जोर से लेता हुआ अचानक चिता में कूद गया. ये देखकर आसपास के लोगों के होश उड़ गए. फटाफट से लोगों ने उस पर पानी फेंका और तुरंत नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टर्स का कहना है कि सुखदेव 80 फ़ीसदी तक जल चुका है. जिसके चलते उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई. हालांकि डॉक्टर के मुताबिक उसे बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इस घटना में गांव वालों का कहना है कि उन्होंने आज तक कभी किसी बहन के लिए भाई का ऐसा प्रेम नहीं देखा. जब से यह मामला सामने आय़ा है, तब से हर कोई इस बात को सुनकर हैरान है.