Weather News: मौसम विभाग के अनुसार देश में मानसून (Monsoon) दस्तक दे चुका है. ऐसे में आने वाले 36 घंटे उत्तर-पश्चिम दिशा के लिए काफी अहम बताए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने जिस चक्रवाती तूफान का अंदेशा जताया है, उसे बिपरजॉय (Biporjoy) के नाम से जाना जाएगा. जिसका असर भारत के केरल राज्य के उत्तरीय तटों, कर्नाटक और गोवा में देखने को मिलेगा, ऐसे में अगले 2 दिन मौसम विभाग (Weather News) के अनुसार, काफी खतरनाक रहने वाले हैं. आने वाला मानसून उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते समय भयंकर रूप धारण कर सकता है, जिससे कई एक राज्य प्रभावित हो सकते हैं. तो ऐसे में आगे जानते हैं….
मानसून की चपेट में आएंगे ये राज्य (Weather News)
मौसम विभाग (Weather News) की जारी मानसून रिपोर्ट के अनुसार, बिपरजॉय उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ता हुआ तटीय इलाकों तक पहुंचेगा. तो वही गुजरात और सौराष्ट्र में आज 9 जून से लेकर 11 जून तक बारिश की संभावना जताई गई है. आने वाला तूफान कर्नाटक, गोवा और उत्तर केरल राज्य में आक्रामक रूप धारण कर सकता है. इसके अलावा तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पश्चिम के हिस्सों में भी मानसून आगे बढ़ेगा.
कितने समय में कहां आया मानसून? (Weather News)
IMD (India Meteorological Department) के अनुसार, चक्रवर्ती तूफान बीते दिन रात्रि 11:30 बजे से दस्तक दे चुका है, जोकि गोवा की पश्चिम-दक्षिण दिशा में 840 किलोमीटर और मुंबई की दक्षिण-पश्चिम दिशा में 870 किलोमीटर में मौजूद था.
ये भी पढ़ें:- शाह के मणिपुर दौरे से पहले फिर भड़की हिंसा! CM का दावा 40 आंतकी मार गिराए
सरकार ने जारी किया निर्देश (Weather News)
चक्रवर्ती तूफान (Cyclone) को देखते हुए सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की पूर्ण तैयारी कर ली गई है. तटीय इलाकों के मछुआरों से समुद्र में ना जाने की अपील की गई है.
यूपी समेत अन्य राज्यों में कब आएगा मानसून?
कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के अलावा हमें 10 जून तक मानसून दस्तक देगा, जोकि बिहार से होते हुए 15 जून तक छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश होता हुआ 20 जून तक यूपी में पहुंचेगा.