Weather News : अभी इन राज्यों में बाढ़ करेगा स्थिति बेकार, लैंडस्लाइड से पहाड़ी इलाकों के रास्ते जाम…….

इस बार पूरे हिंदुस्तान ने मॉनसून का प्रकोप देखा है, दिल्ली से लेके हिमाचल और गुजरात से लेके महाराष्ट्र तक इस मूसलाधार बारिश से आई तबाही के गवाह है.जगह जगह से बाढ़ और लैंडस्लाइड की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं, इसी बीच IMD ने भविष्यवाणी की है की ये बारिश अभी और भीगाएगी…

People migrating from flood affected area
Men and women walk on a bridge that is drowned because of flood water

Weather News :क्या है IMD की भविष्यवाणी…

IMD की एक रिपोर्ट के अनुसार झारखंड, मिजोरम और ओड़िशा के कुछ जिलों में तेज बारिश होने वाली है वही गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश के अलावा नॉर्थ ईस्टर्न और दक्षिण के राज्यों में भी तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया जा चुका है, इसके अलावा 30 जुलाई से लेके 3 अगस्त तक दिल्ली, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में मध्यम गति से बारिश होती रहेगी.

ये भी पढ़े :https://wernews.in/delhi-flood-relief-out-of-4716-flood-affected-families-in-delhi-only-197-got-compensation-atishi-sought-this-report-from-the-chief-secretary/

Weather News :महाराष्ट्र में भी हुए दिल्ली जैसे हालात…

महाराष्ट्र में भी दिल्ली की ही तरह कई इलाके बाढ़ में डूब चुके है, जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, नाशिक के सुरगना नदी में आई उफान के कारण कई पुल एवं सड़के नदी के साथ ही बह गए है, जिन लोगो को अंतिम संस्कार के लिए शमशान जाना है वो भी अपना जीवन खतरे में डालकर नदी पार कर रहे है, वही हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाके में हो रहे लगातार लैंडस्लाइड के कारण सड़क पर मलबा आ गया है जिससे रास्ते जाम हो चुके है.

Weather News :राजस्थान के कई बांध हुए ओवरफ्लो…

राजस्थान में भी बाढ़ के कारण हालात नाजुक है, तेज बारिश के कारण बांध का ओवरफ्लो होना जारी है, तय से जायदा पानी स्टोर होने के कारण बांध लगातार ओवरफ्लो हो रहे है जिसके कारण राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है, अजमेर में पहाड़ के ऊपर बनी सड़क टूट चुकी है यहां तक की भक्तों को चामुंडा माता की दरबार की ओर ले जाने वाली सड़क भी टूट चुकी है.