क्या है छठ पूजा आखिर क्यु मनाई जाती है यह छठ!

यह एक चार दिवसीय पूजा है छठ की शुरुआत 17 नवंबर 2023 से हो रही है. यह बिहार और कानपुर के प्रसिद्ध त्योहारो मे से एक है इसमें सूर्य देव और षष्ठी माता की पूजा की जाती है.

चलिए जानते हैं 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में किस दिन क्या किया जाएगा.

छठ पूजा का त्योहार 17 nov से अयोगित किया जायेगा यह पुरे देश मे बहुत ही धूम धाम से मनाया जायेगा इसकी शुरूआत नहाये-खाये से शुरू किया जाता है। पहला दिन नहाने से शुरू होता है इस दिन सुबह जल्दी उठकर गंगा नदी और तालाब के शुद्ध पानी से नाहकर साफ कपड़े पहनने का महतव् है। यदि आपके घर के आस पास नदी या तालाब मे स्नान कर सकते है इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन नहाने के बाद एक विशेष भोजन बनाने की प्रक्रिया भी की जाती है और खाया जाता है. इस दिन जो महिलाएं व्रत करती हैं उनको चने की दाल और लौकी की सब्जी देसी घी में बनानी चाहिए और उसका सेवन करना चाहिए। यह पर्व हिंदू मानता के अनुसार अगोई अस्थमि पर जिस तरह माँ अपने बच्चो की लंबी उमर के लिए कामना करती है उसी प्रकार छट पूजा मे भी माँ अपने बच्चो की लंबी उमर के खातिर यह 36 घण्टे का व्रत रखती है।इस दिन खाने मे सेंधा नमक का प्रयोग करना चाहिए. व्रतधारी महिला को इस दिन बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए. याद रहे इस दिन गंदे कपड़े न पहने इस दिन साफ सुथरे और नये वस्त्र धारण करे. व्रत का विशेष भोजन लगाने के बाद भगवान गणेश और सूर्य देव को भोग लगाकर ही ग्रहण करना चाहिए. इसे सूर्य देव और
षष्ठी माता की कृपया हमेशा आप पर बनी रहेगी