वर्ल्डकप जीतने के बाद आखिर क्यूं मांगी डेविड वार्नर ने माफी!

अहमदाबाद के माननीय नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने आतिथेय भारत को हराते हुए 19 नवंबर को विश्वकप 2023 का खिताब अपने नाम किया. ODI विश्वकप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम की है. विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी गलती पर माफी मांगते नजर आ रहे हैं. उनके इस पोस्ट के पीछे एक रोचक वजह रही है. आइए जानते है पोस्ट की पीछे की वजह.
भारत की हार के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के पोस्ट शेयर कर रहे हैं. ज्यादातर फैंस भारतीय टीम के विश्वकप 2023 में प्रदर्शन की प्रशंशा करते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं. इसी बीच डेविड वॉर्नर को टैग करते हुए एक फैन ने  सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर लिखा, ‘वॉर्नर! अपने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया.’ इस पोस्ट पर वॉर्नर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं माफी चाहता हूं, यह एक अच्छा मुकाबला था और वहां का माहौल देखने लायक था. आप सभी का धन्यवाद.’भारत को 6 विकेट से मिली हार

विश्वकप 2023 फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही एक बार फिर टीम का विश्वकप जीतने का सपना टूट गया. बता दें कि 2011 के बाद से टीम इंडिया विश्वकप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. भारत ने धोनी की captainship में अंतिम बार 2013 में ICC(चैंपियंस ट्रॉफी) की कोई ट्रॉफी जीती थी. यह टीम का आखिरी ICC खिताब था. इसके बाद से टीम इंडिया आज तक ICC खिताब जीत नहीं सकी है. वहीं, 2011 वर्ल्ड कप भी धोनी ने ही अपनी captainship में भारत को जिताया था.

T20 विश्वकप जीतने पर होगी भारत की नजर

ODI विश्वकप 2023 फाइनल की हार भुलाकर टीम इंडिया को ICC के अगले प्रदर्शन यानी ICC टी20 विश्वकप की तैयारी में जुटना होगा. अगले वर्ष यानी 2024 में टी20 विश्वकप होने वाला है. इसकी मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज को दी गई है. 11 साल बाद इस टूर्नामेंट को जीतकर टीम ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेगी. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अर्हता करने वाली टीमें हैं – ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, यूनाइटेड स्टेट्स, वेस्टइंडीज. यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन प्रारूप में खेला जाना है.