World Cup 2023: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत से शुरुआत की है. भारत ने चेन्नई के चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 199 रन बनाए, जिसके बाद भारत ने महज 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 97 रन केएल राहुल ने बनाए. इसके अलावा विराट कोहली ने 85 रन बनाए.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए और डेविड वॉर्नर ने 41 रन बनाए. इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए. वहीं, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले. इसके अलावा हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट मिला.
इजराइल पर कैसे भारी पड़ गया हमास?
World Cup 2023: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा.
अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive