विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत इन पहलवानों पर दंगा भड़काने का आरोप, जंतर-मंतर से उजड़ा आशियाना

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने रविवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ केस दर्ज किया. बता दें कि रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला महापंचायत के लिए संसद भवन की ओर रुख करने के बाद पहलवानों को हिरासत में लिया गया था. इस मामले में विनश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य के खिलाफ दंगा भड़काने को लेकर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर पर पहलवान साक्षी मलिक का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमलोगों के ऊपर गलत आरोप लगाए गए हैं. जिसके बाद उन्होंने सबूत के तौर पर फोटो और वीडियो भी पेश किया.

दिल्ली पुसिल पर साधा निशाना

मीडिया खबरों के मुताबिक, साक्षी मलिक ने पहलवानों के खिलाफ एफआईआर को लेकर दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा था. साक्षी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, “दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृज भूषण के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं. साथ ही शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए. क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है ? सारी दुनिया देख रही है कैसे सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है.” बता दें कि यही ट्वीट विनेश फोगाट ने भी किया था.