WTC Final 2023 Oval: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final Oval) मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए. कंगारुओं के लिए ट्रेवीस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा. जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और खबर लिखे जाने तक भारत की पहली पारी 299 के स्कोर पर सिमट गई. शार्दूल ठाकुर 51 और अजिंक्य रहाणे 89 ने अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए.
BCCI और भारतीय टीम पर फूटा फैंस का गुस्सा
बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग जिम्मेदार है. इसके अलावा फैंस लगातार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ-साथ भारतीय टीम को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं. भारतीय फैंस का मानना है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मानसिकता मैदान पर जीतने वाली नहीं है. भारतीय टीम के खिलाड़ी थके-हारे दिख रहे हैं.
साथ में चाहनेवालों का कहना है कि आईपीएल सीजन तकरीबन 3 महीने तक चला. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) खेलने इंग्लैंड चली गई. इस वजह से खिलाड़ियों को आराम करने का मौका नहीं मिल.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
WTC Final में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के चलते आईपीएल कैसे है जिम्मेदार?
आईपीएल 2023 का सीजन करीब 2 महीने तक चला. इसके तुरंत बाद भारतीय टीम के प्लेयर इंग्लैंड दौरे पर गए. इस तरह खिलाड़ियों को आराम करने का वक्त नहीं मिल.
दरअसल, आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 29 मई को खला गया. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को प्रैक्टिस मैच खेलने का समय नहीं मिला.
टीम इंडिया हालात के अनुसार खुद को ढालने में नाकाम रही.
पूर्व भारतीय ऑल-राउंडर ने गेंदबाजों पर भी सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि आईपीएल में 4 ओवर फेंकना और टेस्ट में गेंदबाजी करने में फर्क है.
भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मानसिक तौर पर ज्यादा तैयार और तरोताजा हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेले. इसके चलते वह अधिक फ्रेश हैं.