World Test Championship Prize Breakup: आने वाले 7 जून को WTC Final भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. किस टीम को कितना रकम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) देगी उसका ऐलान हो चुका है. आईसीसी फाइनल विजेता टीम को 13 करोड़ रुपए देने वाली है. अगर भारतीय टीम इस फाइनल का खिताब अपने नाम करेगी तो 13 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, पाकिस्तान को भी लाखों रुपये की धनराशि मिलेगी.
ओवल में 7 मई को दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत
आईसीसी ने बताया कि कुल 9 टीमों के बीच 31 करोड़ रुपए की राशि बांटी जाएगी. सभी वो टीमें हैं जो 2021-23 के WTC के मुकाबलों में हिस्सा लिया था. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए सभी टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने सामने हुई थी, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने WTC Final के लिए क्वालिफाई किया जो 7 मई को लंदन के ओवल में एक दूसरे से भिड़ेगी.
पिछले WTC फाइनल विजेता पर हुई थी करोडों की बारिश
आपको बता दें कि ICC World Test Championship 2023 के विजेता टीम को 13 करोड़ मिलेंगे, तो वहीं उपविजेता टीम को कुल 6 करोड़ रुपये मिलेंगे. बाकी के रकम बचे टीमों में बांटी जाएगी. आईसीसी ने यह बताया कि WTC के 2019-21 के सीजन में भी इतने ही प्राइज मूल्य रखा गया था, जो इस बार है. मतलब प्राइज मनी में बदलाव नहीं किया गया है.
पाकिस्तान की झोली में इतने रुपए
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने यह साफ किया है कि सभी 13 टीमों में 31 करोड़ रुपये की धनराशि बांटी जाएगी। उसमें तीसरे नंबर पर स्थित साउथ अफ्रीका (South Africa) को 3 करोड़ 70 लाख रुपये, चौथे पायदान पर रही इंग्लैंड (England) को 2 करोड़ 89 लाख, पांचवे नंबर पर रही श्रीलंका (Sri-lanka) को 1 करोड़ 60 लाख रुपये मिलने वाली है.
वहीं WTC पॉइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर रही बांग्लादेश, 7 वें पर पाकिस्तान और 8 वें पर मौजूद तीनों टीमों में 82 लाख रुपये की राशि बांटी जाएगी.