योगी बाबा ने जीता दिल,गौशाला में रूठे गायों को मनाने पहुंचे बुलडोजर बाबा,

बुलडोजर बाबा के कायल हुए लोग, अपने गुस्सैल प्रवित्ति के जाने जाने वाले बाबा के प्यार को देख भावुक हुए लोग, वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

योगी आदित्यनाथ और एक नंदी के बीच हुए संवाद पर लोग हुए भावुक, बहुत दिनों बाद नंदी से मिलकर रोने लगे बुलडोजर बाबा

नाराज नंदी को दुलार करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ, नंदी बाबा को देख कर करने लगी अजीब हरकत, बाबा ने कराया प्यार से चुप

सीएम योगी आदित्यनाथ को गौ सेवक के रूप में दुनिया देखती है और जहाँ ताकि उनके और पशुओं के बीच का लगाव है वो अक्सर सोशल मिडिया पर दिखाई पड़ता है हाल ही में सीएम योगी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीएम योगी नंदी को दुलारते हुए नजर आ रहे हैं। नंदी भी जमकर नखरे दिखाती हैं तो योगी कहते हैं कि अरे काहे नाराज हैं रे, अकेले है इसलिए? अकेले है इसलिए नाराज हैं रे? ये वायरल वीडियो गोरखपुर का है जहाँ 3 दिन के दौरे पर योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। जब भी योगी गोरखपुर जाते हैं तो वहाँ की गौशाला जरूर जाते हैं। ऐसे ही बहुत दिनों बाद जब योगी बाबा गौशाला पहुंचे तो वहाँ उन्होंने उनकी सबसे पसंदीदा नंदी को गुड़ खिलाया और उसे दुलारा। इस दौरान वो वहाँ खड़े किसी आदमी को नंदी की सिंग पर तेल लगाने को भी कहते हैं। इस वायरल वीडियो को लेकर लोग अलग अलग कॉमेन्ट कर रहे हैं, वहीं विपक्ष इस वीडियो को लेकर योगी को घेर रहा है। आपको बता दें कि सपा के मीडिया सेल की ओर से एक ट्वीट किया गया है इस ट्वीट में लिखा गया, योगीजी सड़कों पर घूमती सांडों से भी पूछ लेते कि काहे नाराज हो नंदी? किसानों आम लोगों को सिंग से मार डालते सांडो से भी पूछ लेते काहे नाराज हो नंदी? स्कूल जाते बच्चों मॉर्निंग वॉक करतेआम लोगों को घायल करते और मारते सांडों से भी पूछ लेते काहे नाराज हो नंदी? आवारा सांडों की समस्या को लेकर सपा ने सीएम योगी को निशाने पर ले लिया। वहीं योगी समर्थकों ने इस वीडियो में ज्ञानवापी मंदीर वाला एंगल भी ढूंढ लिया। कई लोगों ने इस नंदी को ज्ञानवापी वाले नंदी महाराज से जोड़कर वीडियो को अलग अलग कॉमेन्ट के साथ ट्वीट किया। योगेश वाजपेयी नाम के यूजर वीडियो शेयर कर लिखते हैं कि ” आप से उम्मीद है इसलिए नाराज हैं नंदी बाबा, बोल रहे है की महादेव से मिलना है काशी में थोड़ा जल्दी करो अब इंतजार नहीं होता है बाबा जी” जय शिव शंभू हर हर महादेव” वहीं प्रतिभा सिंह नाम की यूजर कहती हैं कि “ज्ञानवापी में नंदी जी की प्रतीक्षा खत्म हो, जय हो बाबा विश्वनाथ की’ विनय सिंह चौहान नाम के यूजर कहते हैं कि वैसे तो महाराज जी खुल्लमखुल्ला एक्शन लेने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन फिर भी कुछ चीजें इशारे ही कराती हैं। नंदी महाराज जी की नाराजगी जल्द ही दूर कर दी जाएगी, महादेव से मिलन में बस थोड़ा ही समय बचा है। वहीं कुछ लोग इस वीडियो को लेकर और ज्यादा उत्साह दिखाते है। हालांकि कई लोग इस पर चुटकी भी लेते हैं जैसे सुजीत भारतीय नाम के यूजर कहते हैं कि “ये बात बाबा जी नंदी से पूछ रहे हैं या बता रहे है” खैर जो भी हो, लेकिन आवारा गोवंशों की हालत और उससे आम लोगों की परेशानी का मुद्दा सीएम योगी के लिए अभी बड़ी फांस बना हुआ है। पर बाबा अपने कामों से पीछे नही हटते वो पशुपालन को अपना सपोर्ट देते हैं तथा गौ हत्त्या या तस्करी जैसे मामलों पर बुलडोजर भी चलाते हैं, लेकिन विपक्ष तो विपक्ष है उसे बस मौका चाहिए योगी आदित्यनाथ को नीचा दिखाने का। पर बाबा भी इन निठल्लों का जवाब मुँह से नहीं बल्कि समय आने पर बुलडोजर से देते हैं।