‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म पर ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन, जानें पहले दिन कितनी हुई कमाई?

Zara hatke jara bachke film: बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार विक्की कौशल और सारा अली खान की नई फिल्म जरा हटके जरा बचके का पहला शो शुक्रवार को रिलीज हो चुका है. जिसको देखने के बाद फैंस ने अपने-अपने रिव्यू भी देना शुरू कर दिए हैं. दरअसल, बॉलीवुड (Bollywood) में कई सारी फिल्में बनती है, जिसमें अभिनेता और अभिनेत्री अपना कमाल दिखाते हैं. ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा कलाकार की फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. नई फिल्मों का शौक रखने वाले लोग भी सिनेमाघर में नई फिल्म के रिलीज होते ही अपनी उपस्थिति दर्ज कर लेते हैं.

विक्की कौशल की एक्टिंग ने दिल जीता

फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (zara hatke jara bachke) में लोगों को विक्की कौशल (Vicky kaushal) की परफॉर्मेंस काफी पसंद आई है. फैंस का मानना है कि इस मूवी में विक्की कौशल ने काफी अच्छी एक्टिंग की है. साथ ही यह मूवी काफी एंटरटेनिंग है जो कि हर किसी को पसंद आ सकती है.

कुछ अच्छे तो, कुछ खराब दिख रहे फैंस के रिएक्शन

फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया जारी कर रहे हैं. जिसके मुताबिक एक फैन का कहना है कि विक्की कौशल और सारा दोनों की ही परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही है. फिल्म की थीम काफी अच्छी है और दोनों ही कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं दूसरी ओर एक फैन का कहना है कि शुरुआत के 20 से 30 मिनट काफी खराब है, जिसमें फिल्म को काफी खींचा गया है. इसके अलावा दूसरे का कहना है कि फिल्म में सारा को कोई स्क्रीन पर रोना सिखाये.

फिल्म में विक्की और सारा निभा रहे हैं पति पत्नी का रोल

2 जून को रिलीज हुई इस नई फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान (sara ali khan) मुख्य स्टार कास्ट हैं. यह मूवी फुल फैमिली ड्रामा है. इस तरह यह फिल्म मिडल क्लास फैमिली और उसमें आने वाली समस्याओं, सपनों तथा रोमांस को दिखाती है. दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे द्वारा प्रस्तुत की गई इस फिल्म को काफी कम बजट में तैयार किया गया है. इसके अलावा इस फिल्म में सुष्मिता मुखर्जी, राकेश बेदी और नीरज सूद जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन करोड़ों रुपए की कमाई

फिल्म जरा हटके जरा बचके ने पहले दिन ही 5.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. यह कलेक्शन देखकर फिल्म प्रोड्यूसर्स काफी आश्चर्यचकित हैं और साथ ही यह उम्मीद भी लगा रहे हैं कि हफ्ते भर में यह फिल्म 20 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है.