सीमा हैदर के पति का दावा, दिलाएगा फांसी

Ghulam Haider statement: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है. कभी लप्पू सा सचिन तो कभी वेशभूषा को लेकर. ऐसे में हाल ही में सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने सीमा हैदर को लेकर एक बयान जारी किया है. बता दें कि सीमा हैदर अपने प्यार में पागल आशिक सचिन मीणा के लिए भारत में चार बच्चों के साथ आई थी. अभी वो यूपी के ग्रेटर नॉएडा में सचिन के साथ रह रही है.

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने एक बड़ा दावा किया है. उसने कहा है कि वह सीमा हैदर को जल्द ही फांसी दिलाएगा. सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने पाकिस्तानी हुकुमत से अपील की है कि वे सीमा को फांसी दे.

Ghulam Haider statement: गुलाम हैदर अब चैन से नहीं बैठेगा

Ghulam Haider statement: गुलाम हैदर ने दावा किया है कि सीमा एक बुरी माँ है. उसने अपने स्वार्थ के लिए मेरे बच्चों का इस्तेमाल किया है. मेरे बच्चों की वजह से ही वह भारत में प्रवेश कर पाई. इसके बाद उसने कहा कि जब तक वो सीमा को फांसी नहीं दिला देता तब तक वो चैन से नहीं बैठेगा.

यह भी पढ़ें: चांद पर लैंड हुआ चंद्रयान-3, इसरो ने रचा इतिहास

Ghulam Haider statement: खौफनाक सजा की इच्छा

Ghulam Haider statement: गुलाम हैदर ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि सीमा को ऐसी सजा मिले जिसे वह जिन्दगी भर याद रखे. ‘मैं उसे कभी माफ नहीं करूँगा.’

Ghulam Haider statement: सीमा हैदर खुद कबूलेगी अपनी गलती

Ghulam Haider statement: गुलाम हैदर ने यह भी कहा कि सीमा हैदर अपनी गलती खुद कबूलेगी और अपनी गलती पर रोएगी.

 Ghulam Haider statement: बच्चों को वापस लाना चाहता है

Ghulam Haider statement: गुलाम हैदर अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान लाना चाहता है. इसके लिए वो जल्द ही भारत सरकार से अपील करेगा.

अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive